जबलपुर नगरी निकाय चुनाव में 25 साल के बाद मेयर पद पर कांग्रेस की वापसी हुई है. इससे पहले साल 1999 में कांग्रेस के दिवंगत विश्वनाथ दुबे मेयर बने थे, उसके बाद से लेकर आज तक जबलपुर नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह जीत के आंकड़े की बात करें तो वह 44 हजार 225 वोटों से जीते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू को कुल 2 लाख 93 हजार 188 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के मेयर प्रत्याशी डॉक्टर जितेन जामदार को 2 लाख 48 हजार 963 वोट पड़े हैं.
हालांकि आज आए नगर निगम चुनाव के नतीजों में पार्षदों में बीजेपी ने अच्छा परफॉर्म किया है. जबलपुर नगर निगम के 79 वार्डों में से 42 पर बीजेपी के पार्षद जीते हैं. वहीं 24 पर कांग्रेस के पार्षद जीत कर आए हैं, जबकि निर्दलीय की बात करें तो 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी इस बार पार्षद पद के लिए जीत कर आए हैं, जबकि एआई एमआईएम ने भी जबलपुर में अपना खाता खोला है, जिसके 2 पार्षद जीतकार आए हैं, जबकि 5 पार्षदों के नतीजे आने बाकी हैं. बीजेपी पार्षदों की जीत के आंकड़े बता रहे हैं कि जबलपुर नगर निगम में कांग्रेस का मेयर बनने के बाद भी सदन में बीजेपी पार्षदों का ही दबदबा बरकरार रहेगा.
पार्षद जीते मेयर हारा
जबलपुर नगरी निकाय चुनाव के परिणाम बताते हैं कि अभी भी लोगों की पहली पसंद बीजेपी बनी हुई है, क्योंकि 79 वार्डों में से 44 वार्ड पर बीजेपी का जीतना कहीं ना कहीं यह बताता है कि बीजेपी का वोट परसेंट अभी भी मजबूत है. मेयर पद के लिए खड़े डॉक्टर जामदार की हार बताती है कि कहीं ना कहीं जबलपुर के लोगों ने बीजेपी को तो पसंद किया, लेकिन मेयर प्रत्याशी को जनता ने नकार दिया. इसका मतलब यह भी है कि जबलपुर में मेयर प्रत्याशी का चुनाव करने में कहीं ना कहीं पार्टी से बड़ी चूक हुई है.
कांग्रेस में जीत का जश्न का माहौल
25 साल बाद शहर से कांग्रेस का राजनितिक सूखा समाप्त करने के बाद कांग्रेस पार्टी में जश्न का माहौल है. हर तरफ ढोल धमाके और आतिशबाजी के साथ इस जीत का जश्न मना रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू को शुभकामना देने वालों की लाइन लगी है.
जगत बहादुर सिंह को मिला जीत का प्रमाण पत्र
बीजेपी मेयर प्रत्याशी जितेंद्र जामदार को 2 लाख 48 हजार 963 वोट
- 79 वार्डों में से 74 वार्डों में पार्षद चुनाव की स्थिति साफ
- 42 वार्डों में बीजेपी जीती
- 24 वार्डों में कांग्रेस जीती
- 6 वार्डों में निर्दलीय जीते
- 2 वार्डों में AIMIM जीते
जबलपुर में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी जितेंद्र जामदार ने कहा कि मां नर्मदा की मुझ पर अनुकंपा नहीं हुई है. जितेंद्र जामदार ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत की शुभकामनाएं दी है. मुझे जो फीडबैक मिला उस हिसाब से बीजेपी जीत रही थी. मतदाता का निर्णय अंतिम होता है, उसका स्वागत है. मेयर प्रत्याशी जितेंद्र जामदार ने कहा कि कांग्रेस को काम करने के लिए ज्यादा वक्त मिला. हमें अपनी बात पहुंचाने का वक्त नहीं मिला. टिकट की घोषणा करने में काफी देरी हो गई थी.
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू 44 हजार वोटों से आगे है. इस बीच LALLURAM.COM पर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि जबलपुर की जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे टूटने नहीं दूंगा. जनता की कसौटी पर पूरी तरह खरा उतरूंगा.बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि जबलपुर को आने वाले शहर में एक बेहतरीन शहर बनाया जाएगा. निकाय चुनाव के नतीजे विधानसभा चुनाव के सेमी फाइनल हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. जबलपुर के साथ BJP सरकार ने भेदभाव किया तो इसका परिणाम 2023 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
जबलपुर के नगर पालिका परिषद में पूरी हुई मतगनणा
नगर पालिका परिषद सिहोरा
9 वार्डो में भाजपा
6 वार्डो में कांग्रेस
2 निर्दलीय
नगर पालिका परिषद पनागर
9 वार्डों में कांग्रेस की जीत,
6 वार्डों में भाजपा
नगर परिषद भेड़ाघाट
15 वार्डों की स्थिति
9 कांग्रेस जीती
6 भाजपा जीती
नगर परिषद बरेला
कांग्रेस 2
निर्दलीय 2
भाजपा 10
जबलपुर में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू 37 हजार वोट से आगे है. 14वें राउंड की मतगणना जारी है.
जबलपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी मेयर प्रत्याशी जितेन्द्र जामदार अपने ही वार्ड में पिछड़े गए हैं. बीजेपी पार्षद प्रत्याशी वार्ड 300 वोट पीछे चल रहे हैं. अपना ही गढ़ बचाने में जितेंद्र जामदार नाकाम साबित हो रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह 25 हज़ार वोट से आगे हैं. राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने कहा कि जगत बहादुर सिंह अन्नू जनता के सेवक हैं. ये महाकौशल, विंध्य, बुंदेलखंड की अनदेखी का नतीजा है. मैने 4 साल पहले ही मेयर के लिए अन्नू का नाम तय कर लिया था. ग्वालियर में भी कांग्रेस की बढ़त, ग्वालियर से ही गलत नीतियों की शुरूआत हुई थी.
जबलपुर में मतगणना जारी है. मेयर चुनाव के चौथे राउंड में भी कांग्रेस आगे है. कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू 17000 वोट से आगे है. कांग्रेस के जगत बहादूर को 86 हजार 925 वोट मिले हैं. बीजेपी के डॉक्टर जितेन्द्र जामदार को 70 हजार वोट मिले हैं. BSP प्रत्याशी लखन अहिरवार को 6847 वोट मिले हैं.
जबलपुर में मेयर चुनाव के चौथे राउंड में कांग्रेस आगे है. कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू 15000 वोट से आगे है. चौथे राउंड की मतगणना जारी है.
जबलपुर में मेयर चुनाव के चौथे राउंड में कांग्रेस आगे है. कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू 12000 वोट से आगे है. चौथे राउंड की मतगणना जारी है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक तरुण भनोट के वार्ड बनारसीदास वार्ड से 7 राउंड की वोटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी 71 वोटों से आगे चल रहे हैं.
जबलपुर के मेयर चुनाव के चौथे राउंड में कांग्रेस आगे है. कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू 8198 वोट से आगे. चौथे राउंड की मतगणना में जारी है. राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के वार्ड नंबर 62 से तीन राउंड की वोटिंग में भाजपा प्रत्याशी 274 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
जबलपुर निकाय चुनाव की काउंटिंग जारी है. लगभग 3800 वोटों से कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू आगे है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जामदार से कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. अभी दो राउंड की मतगणना हुई है.
जबलपुर के वार्ड नंबर 31 राजीव गांधी वार्ड से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह आगे चल रहे हैं, जिन्हें करीब साढे 12,000 वोट मिले हैं. भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार को साढ़े 9 हजार वोट मिले हैं.
मतगणना स्थल पर बवाल जारी
भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कलेक्टर ने कमान संभाली है. मत बेटी की चाबी ना मिलने पर बवाल मचा हुआ है. चाबी का मिलान ना हो होने पर आधे घंटे बाद पेटी खोली गई है.
बीजेपी ने लगाए भारत माता जय के नारे लगाए गए हैं. कागज की सहमति के बिना मत पेटी खोली गई है. एसडीएम ने कांग्रेस को कहा आपत्ति है तो कोर्ट चले जाइये.
बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर जामदार
जबलपुर से बीजेपी ने संघ के चेहरे जितेंद्र जामदार पर मुहर लगाई है. डॉ. जामदार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीब हैं. शहर के जाने-माने डॉक्टर जामदार संघ और संगठन के कई पदों पर रह चुके हैं. पूरे महाकौशल में हड्डियों के फेमस डॉक्टर और जामदार अस्पताल के मालिक हैं.
काफी लंबे वक्त से संघ से जुड़े हैं. डॉ. जामदार आरएसएस के भी कई पदों पर अपना दायित्व निभा चुके हैं. साल 2000 से 2013 तक वे संघ के संघचालक, विभाग संपर्क प्रमुख और प्रांत संपर्क महाअभियान के पदों पर भी काम कर चुके हैं. संगठन में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है.
• पार्टी : भाजपा:
• नाम : डॉ जितेन्द्र जामदार
• उम्र – 65 साल
• शिक्षा – एमबीबीएस, एसएस,
• स्वयं की आय – 6 करोड़ 38 लाख 85 हजार 111 रुपए
• पत्नी की आय – 5 करोड़ 23 लाख 02 हजार 021 रुपए
• पुत्र की आय – निरंक
• कर्ज स्वयं : 1 करोड 9 लाख 77 हजार 313 रुपए।
• पत्नी का कर्ज – 1 करोड़ 34 लाख 89 हजार 641 रुपए।
• अस्पताल भवन मालिक
• आपराधिक मामला – निरंक ।
• वाहन पत्नी के नाम मारुती जेन एसटीलो
• जेवरात, स्वयं 100 ग्राम सोना
• जेवरात, पत्नी 540 ग्राम सोना
• हथियार, 25 बोर पिस्टल, 12 बोर एक नाल बंदूक
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी जगत बहादूर सिंह अन्नू
जबलपुर से कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी जगत बहादूर सिंह अन्नू हैं. जगत बहादुर सिंह अन्नु इससे पहले पार्षद भी रह चुके हैं. जगत बहादुर सिंह की पत्नी भी पार्षद रह चुकी है. जगत बहादुर सिंह वर्तमान में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं.
जगत बहादुर सिंह अन्नु जबलपुर के बड़े बिल्डरो में शामिल होते हैं. जगत बहादुर सिंह राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के करीबी हैं. जगत बहादुर सिंह अन्नू को राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने ही टिकट दिलवाई है.
• पार्टी : कांग्रेस
• नाम : जगतबहादुर सिंह अन्नू
• उम्र – 50 साल
• शिक्षा – बीकाम
• स्वयं की आय – 4 करोड़ 90 लाख 18 हजार 598 रुपए।
• पत्नी की आय – 1 करोड़ 86 लाख 55 हजार 548 रुपए
• पुत्र की आय – 1 लाख 98 हजार 545 रुपए।
• कर्ज स्वंय : 1 करोड 85 लाख 70 हजार।
• पत्नी का कर्ज – 18 लाख 45 हजार।
• आपराधिक मामला – निरंक ।
• हथियार, रिवाल्वर 32 बोर
• जेवरात, स्वयं सोना 10 तोला, चांदी 5 किलों,
• जेवरात, पत्नी सोना 20 तोला, चांदी 10 किलों , हीरा एक नग
• वाहन, K10 आल्टो
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक