नई दिल्ली। भारत के लिए रविवार का दिन कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है. भारत ने आज 200 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने देश के नागरिकों के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

दो अरब कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य 546 दिनों में हासिल हुआ है. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21 अक्टूबर 2021 को 100 करोड़ तक पहुंचा था, और तब यह लक्ष्य 277 दिनों में पूरा हुआ था, जबकि 100 से 200 करोड़ होने में भी करीब इतने ही दिन लगे हैं. 27 अगस्त 2021 को पहली बार एक दिन में 1 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाए गए थे. अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 2.5 करोड़ डोज 17 सितंबर, 2021 को लगे थे.

पिछले साल 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. 24 फरवरी 2021 को 1 करोड़, 29 अप्रैल को 15 करोड़, 13 जून को 25 करोड़, 7 अगस्त को 50 करोड़, 14 सितंबर : 75 करोड़ डोज, 21 अक्टूबर को 100 करोड़ डोज लगाए गए थे. 7 जनवरी, 2022 को 150 करोड़ डोज और 19 फरवरी को 175 करोड़ डोज लगाए गए थे.

एक करोड़ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने ली पहली खुराक

16 जुलाई को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1.04 करोड़ से अधिक हेल्थकेयर वर्कर्स ने दो साल में कोविड वैक्सीन की फर्स्ट डोज ले ली है, जबकि उनमें 1 करोड़ से ज्यादा ने दूसरी खुराक भी ले ली है. और 60.19 लाख ने प्रिकॉशन यानी बूस्टर डोज ले ली है. फ्रंटलाइन वर्कर्स में भी 1.84 करोड़ पहली डोज, 1.74 करोड़ दोनों खुराक और 1.14 करोड़ बूस्टर डोज ले चुके हैं. लेकिन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में बूस्टर डोज को लेकर कोई उत्साह नहीं दिख रहा है. 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक