रायपुर- लोक सुराज अभियान के खत्म होने के साथ ही अप्रेल के पहले सप्ताह में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी चल रही है.आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के 8 से 10 जिलों के कलेक्टर बदले जाने के संकेत मंत्रालय में उच्च पद पर पदस्थ सूत्र ने दिये हैं.इसके तहत 4-5 ऐसे कलेक्टरों को बदला जाना है,जिनका परफारमेंस कमजोर है.इसके अलावा 3-4 ऐसे कलेक्टर हैं,जिनका परफारमेंस बहुत अच्छा होने के कारण इनको बड़े जिले में पदस्थ किये जाने की तैयारी चल रही है.एक-दो कलेक्टर ऐसे भी बदले जा सकतें हैं,जो आत्म प्रचार पर ज्यादा फोकस करतें हैं.
सीएम डॉ रमन सिंह इन दिनों लोक सुराज अभियान के तहत पूरे प्रदेश का दौरा कर रहें हैं और इस दौरान प्रशासनिक कामकाज का जायजा ले रहें हैं.अब तक के उनके दौरे में गरियाबंद में प्रशासनिक महकमें के खिलाफ कई शिकायतें मिली,जिसके चलते गरियाबंद कलेक्टर श्रुति सिंह को तुरंत हटा दिया गया था.इनके अलावा 3-4 जिलों के कलेक्टरों के कामकाज से भी सीएम ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं,इसलिये इन्हें बदलने के संकेत मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर संभाग से एक से दो,सरगुजा संभाग से दो से तीन,बस्तर संभाग से दो से तीन,रायपुर संभाग से एक से दो और दुर्ग संभाग से एक से दो कलेक्टर बदले जायेंगे.प्रशासनिक फेरबदल में दो से तीन प्रमोटी आईएएस अफसरों को भी जिलों की कमान मिल सकती है.