शिवम मिश्रा, रायपुर। पूरे देश में आरक्षण की माँग की जा रही है. सभी अपना अधिकार मांग रहे हैं. पिछड़ा वर्ग के लोग आरक्षण चाह रहे हैं. लेकिन सवाल इस बात का है कि आज देशभर में रिक्त पद छोड़ दिए जा रहे हैं. एयरलाइंस, रेलवे, स्टील प्लांट सभी चीजों को बेचा जा रहा है. इन सब के बीच आरक्षण का लाभ कैसे मिलेगा, इस बात को समझने की आवश्यकता है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण के मुद्दे पर कही.
राजीव भवन में पिछड़ा वर्ग काँग्रेस का महासम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई. सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव की उपस्थिति में आज राजीव भवन में महासम्मेलन हुआ है. छत्तीसगढ़ में पहली बार कैप्टन अजय यादव का आगमन हुआ है. सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग को किस तरह संगठित होकर काँग्रेस को मजबूती प्रदान करने का मार्गदर्शन मिला है.
मुख्यमंत्री ने टीएस बाबा के पत्र को लेकर कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे भी पत्र की जानकारी मिली है. अगर पत्र मेरे पास आता है, तो मैं विचार करूँगा. यदि विचार नही हुआ तो अपने उच्च पदाधिकारियों के जानकारी में पूरी बात डालूँगा. कल मैंने फोन पर बात करने की कोशिश की है.
कैप्टन अजय यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आज पिछड़ा वर्ग का महासम्मेलन रखा गया था. पिछड़ा वर्ग को मजबूत करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण ओबीसी है. हमने मांग रखी है कि केंद्र सरकार पिछड़ा वर्ग का गठन करें, ताकि किसी के साथ भी अन्याय न हो. साथ ही देशभर में जाति जनगणना कराई जाए ताकि पता लगे कि किस वर्ग की आबादी कितनी है. देश में 2021 में जनगणना हो जानी थी, लेकिन अब तक नहीं हो पाई है.
वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे पंचायत विभाग वापस लेने का निवेदन किया है. अब मुख्यमंत्री इस पर विचार करेंगे. टीएस बाबा ने कुछ सोच समझकर पत्र लिखा होगा. जो सभी के सामने है. लेकिन सरकार के कामकाज से जनता प्रसन्न है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक