नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ ‘स्पेशल’ का टैग लगाकर रेलवे यात्रियों से मनमाने वसूली कर रहा है. रेलवे ने बड़ी चालाकी से एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम के आगे स्पेशल का टैग लगा दिया, जिसके बाद अपने आप टिकट का किराया बढ़ गया, लेकिन कोरोनाकाल में शुरू हुई ये व्यवस्था अब भी जारी है, जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है.

कोरोना काल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम थी इसलिए रेलवे बोर्ड ने कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने का फैसला लिया था. वहीं न्यूनतम किराया 10 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया था, लेकिन अब पहले की तुलना में स्थिति सामान्य है, फिर भी यात्री अतिरिक्त किराया देकर सफर कर रहे हैं. रायपुर से भिलाई, दुर्ग जाने के लिए बस से भी ज्यादा किराया देना पड़ रहा है.

बस से 20 किमी की दूरी के लिए करीब 20 रुपए किराया है, वही यदि ट्रेन से 20 किमी आसपास कुम्हारी या सिलयारी सफर करना है तो 30 रुपए देना पड़ रहा है. किराया ज्यादा होने के कारण यात्रियों की संख्या भी कम देखी जा रही है, वहीं स्पेशल टैग लगे होने के कारण लंबी दूरी का किराया भी 20 रुपए बढ़ा है. बिलासपुर, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ जाने के लिए 20 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है.


किराया दर पहले जैसे हो जाएंगे : रेलवे बोर्ड
रायपुर से डोंगरगढ़ जाना है तो एक्सप्रेस का किराया 65 रुपए है और पैसेंजर में 50 रुपए.,सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिवप्रसाद का कहना है कि रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, रेलवे बोर्ड के मुताबिक जैसे ही ट्रेनों में मानक यात्री मिल जाएंगे. वैसे ही किराया दर पहले जैसे हो जाएंगे, रेलवे इसकी समीक्षा कर रहा है. यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो पहले जैसे हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक