काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा आईसीएसई (ICSE)‌ यानी 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह‌ आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट के अलावा एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट देखा जा सकता है. इसके लिए छात्रों को अपना यूनिक आईडी 09248082883 पर भेजना होगा.

इस साल आईसीएसई की परीक्षा दो सेमेस्टर में आयोजित की गई थी. पहले सेमेस्टर की परीक्षा 15 नवंबर से 6 दिसंबर 2021 तक हुई थी. वहीं, इस परीक्षा का परिणाम 7 फरवरी 2022 को घोषित किया गया था. जबकि, दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 25 अप्रैल से 23 मई 2022 तक चली थी.