संजय विश्वकर्मा, उमरिया/ रेणु अग्रवाल, धार/ रायसेन। मध्यप्रदेश मे निकाय चुनाव के प्रथम चरण में हुए मतदान की गिनती जारी है। इश बीच धार, उमरिया और रायसेन में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिले। धार के बदनावर के वार्ड क्रमांक 8 में बीजेपी प्रत्याशी को कांग्रेस प्रत्याशी ने 1 वोट से हरा दिया। वहीं उमरिया और रायसेन जिले में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बराबर वोट मिलने से मामला फंस गया। बाद में लॉटरी सिस्टम से हार-जीत का फैसला किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी महिपाल सिंह पवार ने भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा को 1 वोट से हराकर सबको हैरान कर दिया। बता दें कि पहले भी धार के विधानसभा चुनाव में धार विधायक नीना वर्मा और बालमुकुंद सिंह गौतम के बीच में रोचक मुकाबला हुआ था और इस रोचक मुकाबले में नीना वर्मा को विजेता घोषित किया गया था, लेकिन बाद में बालमुकुंद सिंह गौतम कोर्ट की शरण में गए और कोर्ट के 5 साल में आए फैसले में बालमुकुंद सिंह गौतम को विधायक घोषित किया गया।
अब इसी तरह का परिणाम बदनावर निकाय चुनाव में भी देखने को मिला। बदनावर में कांग्रेस प्रत्याशी ने 1 वोट से जीत हासिल कर परिणाम को रोचक बना दिया है और इतिहास को दोहराया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने महिपाल सिंह पवार ने कहा कि राज्य मंत्री और उद्योग मंत्री सभी लगे हुए थे, लेकिन जनता ने उनको नकार दिया। उनके दबाव को ना मानते हुए मुझे जीत दिलाई ।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि एक वोट का महत्व मैं तो जान ही रहा हूं लेकिन एक वोट का दर्द उनसे पूछो जो 1 वोट से हारे हैं। शायद अब उनको नींद नहीं आएगी। क्षेत्र का विकास में कोई कसर नहीं करूंगा। शासन की योजनाएं लोगों को दिलवाउंगा। हारे हुए उम्मीदवार से यही कहना चाहूंगा कि वापस कोशिश करें, अपनी गलतियां सुधारें। शासन-प्रशासन सब उनके साथ रहे। लेकिन वह हार गए। उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।
उमरिया जिले में दो प्रत्याशियों को मिले समान वोट
उमरिया जिले में चंदिया नगरीय निकाय की मतगणना के दौरान उस समय पेंच फंस गया, जब चंदिया के वार्ड नम्बर 12 में भाजपा और कांग्रेस के अभ्यर्थियो को समान 162 -162 मत मिले। दोनों के बीच मामला टाई हो गया। रिटर्निंग ऑफिसर ने लॉटरी सिस्टम से मामले को सुलझाते हुए बीजेपी प्रत्याशी को विजेता घोषित किया।
लॉटरी सिस्टम में भाजपा प्रत्याशी की जीत
रायसेन की बरेली नगर परिषद के 15 वार्डों के परिणाम घोषित हो गए हैं। 11 पर भाजपा, 3 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है। वहीं वार्ड क्रमांक 6 में भाजपा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को 331-331 मिलने से असमंजस की स्थिति बनी। इस स्थिति में एक बालिका से पर्ची को उठवाया गया, जिसमें भाजपा के प्रत्याशी ठाकुर सिंह पटेल विजय हुए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक