नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. 12 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी, जिसमें 24 बिल पेश किए जाएंगे. संसद सत्र के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए चुनाव भी होने जा रहे हैं.
मानसून सत्र से पहले रविवार 17 जुलाई को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें 36 दलों के नेता शामिल हुए. इनमें बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, सपा, बसपा, आरजेडी और अन्य दलों के नेतागण शामिल हुए. इस बैठक के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष की ओर से 25 मुद्दों पर बहस की मांग हुई, जिनमें 13 मुद्दे उनकी पार्टी की तरफ़ से उठाए गए हैं. विपक्ष ने जिन मुद्दों पर बहस की मांग की है, उनमें सबसे प्रमुख रूप से महंगाई, अग्निपथ योजना, बेरीज़गारी, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग और रुपये की गिरती क़ीमत के मद्देनज़र अर्थव्यवस्था की स्थिति जैसे मुद्दे शामिल हैं.
खड़गे ने बताया कि सरकार ने कहा वो अग्निपथ समेत सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है. वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि सर्वदलीय बैठक में सरकार ने अपनी तरफ से बताया कि संसद में चर्चा के लिए 32 बिलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनमें से 14 तैयार हैं. इनमें The Multi State Cooperative Societies ( Amendment ) Bill 2022 , The Ancient Monuments & Archaeological Sites & Remains ( Amendment ) Bill , Central Universities ( Amendment ) Bill और Press & Registration of Periodicals Bill 2022, जैसे महत्वपूर्ण बिल शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक