लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए लखनऊ में अपना वोट डाला. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी अपना मत दिया. वहीं जेवर से विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पहला वोट डाला. मुख्यमंत्री योगी और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के बाद विधायकों में धीरेन्द्र का पहला मत पड़ा.
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. प्रोटोकॉल में मुख्यमंत्री व संसदीय कार्य मंत्री का मतदान हुआ उसके बाद यूपी में राष्ट्रपति को वोट देने वाले पहले विधायक जेवर के धीरेन्द्र हुए. धीरेन्द्र भाजपा से दूसरी बार विधायक हैं. पूरे देश में राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू हैं. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा है.