अमित शर्मा, श्योपुर। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का खेल चरम पर है। श्योपुर जिले के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर मरीज को डरा धमका कर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी लगते ही मरीज के परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता और समाजसेवियों ने हंगामा कर दिया है। जिसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
मामला विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। बताया जा रहा है कि विजयपुर निवासी हिमांशु उर्फ संतोष मित्तल नाम के व्यक्ति ने बीते रोज दवाई समझकर जुआ मारने वाला मेडिकल शैंपू गलती से पी लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मरीज और उसके परिजनों का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टर बसंत शाक्य ने उन्हें पुलिस केस कराने की धमकी देकर उनसे 4 हजार रुपए की रिश्वत ली, तब मरीज को घर आने दिया। इसी जानकारी लगते ही भाजपा नेता और समाजसेवी अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर दिया। डॉ बसंत शाक्य पर इस तरह के आरोप आए दिन लगते रहते हैं।
मरीज के पिता ने बताया कि बच्चे ने गलती से जुए मारने वाला शैंपू पी लिया था, उसे उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में लेकर आए। जहां डॉक्टर ने इलाज करने के एवज में 4 हजार रुपए की रिश्वत ली।
तहसीलदार ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
वहीं इस बारे में विजयपुर तहसीलदार राजेंद्र पवार का कहना है कि, एसडीम को किसी ने डॉक्टर द्वारा 4 हजार रुपए की रिश्वत लेने की शिकायत की थी, इस पर वह जांच करने के लिए अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ड्यूटी छोड़कर वहां से चले गए। मौके पर पंचनामा बनाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक