लखनऊ. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोमवार को वोटिंग हो रही है. इस बीच सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने क्रॉस वोटिंग की है. शहजिल इस्लाम ने द्रौपदी मुर्मू को वोट दिया. सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने पाला बदल दिया है. शहजिल ने वोट देने के बाद प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव से मुलाकात की है.
बता दें कि शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चला था. इस्लाम ने तब सीएम पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस्लाम बुलडोजर कांड के बाद से रास्ता तलाश रहे थे. शहजिल इस्लाम अभी बरेली के भोजीपुरा से विधायक हैं. उन्होंने क्रॉस वोटिंग करने के बाद सपा के विधायक और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की है.
इसे भी पढ़ें – राष्ट्रपति चुनाव : मायावती बोलीं- अंतरात्मा के आधार पर करें वोट
वहीं प्रसपा प्रमुख और सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के भी द्रौपदी मुर्मू को वोट करने की बात सामने आई है. हालांकि माना जा रहा है कि सपा विधायक ने पहले ये एलान कर दिया था. इससे पहले शिवपाल यादव ने सपा प्रमुख को पत्र लिखा था. इसके अलावा सपा गठबंधन से सुभासपा के सभी छह विधायकों ने भी एनडीए उम्मीदवार को ही वोट करने का एलान किया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक