Social Media Viral Video Today: एक लड़की का भैंसा को चारा खिलाते हुए एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है. इसमें लड़की खुशी-खुशी भैंस को चारा देती है और वहीं नाचने लगती है, लेकिन अगले ही पल भैंस ने उसे ऐसा उठाकर पटका की बेचारी उठ नहीं पाई.
मजाकिया वीडियो को नेटिज़न्स ने भी पसंद किया है और अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बाल्टी में चारा लेकर भैंसों के करीब पहुंच गई.
उसने आवाज लगाकर चारा डाला और वहीं खड़े रहकर नाचने लगी. वीडियो में देखकर पता चलता है कि लड़की नागिन डांस के स्टेप्स करती है, लेकिन पास में खड़ी एक भैंस को यह रास नहीं आया.
उसने नाचती हुई लड़की को इतनी जोर से मारा कि बेचारी लड़की वहीं गिर पड़ी और फिर उठ नहीं पाई. फ्रेम में इस सीन को देखकर भी हंसी आती है. भैंसों के सामने नाचती एक लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है.
देखिए VIDEO-