सत्यपाल राजपूत, रायपुर। रिम्स मेडिकल कॉलेज रायपुर की मुसीबत बढ़ गई है. मनमानी फ़ीस वसूली की शिकायत पर सुनवाई होगी. प्रवेश और फ़ीस विनियामक सचिवालय ने नोटिस जारी किया है. 25-07-2022 को सुनवाई होगी.

डॉक्टर राकेश गुप्ता (Dr. Rakesh Gupta) अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कांग्रेस कमेटी की शिकायत पर सुनवाई होगी. मनमाने ढंग से फ़ीस वसूली कर करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. नीट PG नॉन क्लीनिकल कोर्स में भी 35-40 लाख रुपया लेने का मामला है.

रिम्स मेडिकल कॉलेज रायपुर (RIMS Medical College Raipur) को जारी नोटिस पत्र में कहा गया है कि डॉक्टर राकेश गुप्ता अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निजी मेडिकल कॉलेज के संबंध में शिकायत की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में PG नॉन क्लीनिकल कोर्स के लिए 35-48 लाख रुपये लिए जा रहे हैं.

PG नॉन क्लीनिकल कोर्स महाविद्यालय में संचालित है. आपको नोटिस दिया जाता है कि आप स्वयं या फिर अपने अधिकृत प्रतिनिधि को 25-07-22 को सुबह 11 बजे अधो हस्ताक्षरकर्ता के सक्षम आवश्यक रूप से उपस्थित हों. उपस्थित नहीं होने पर यह समझा जाएगा कि आप शिकायत के संबंध में कुछ नहीं कहना चाहते.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus