भोपाल। मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। राजगढ़ जिले के आदर्श गांव सडावता समेत आस-पास के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। वहींं सिवनी जिले के कहानी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पानी जमा होने पर स्कूल के बच्चे फुटबॉल खेलते खेलते तैराकी करने लगे। इस बीच स्कूल के स्टाफ ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
15 दिनों में 3 बार बंद हुआ हरदा-खण्डवा स्टेट हाइवे
हरदा जिले में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण अजनाल नदी उफान पर है। जिससे हरदा खण्डवा स्टेट हाइवे फिर बंद हो गया है। बारिश के कारण पिछले 15 दिनों में 3 बार हरदा खण्डवा स्टेट हाइवे बंद हुआ है। वहीं बारिश का पानी निचली बस्तियों में भराना शुरू गया है। जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा निचली बस्तियों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
इटारसी में सड़क का हिस्सा बहा
इटारसी में दो माह पहले 2 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण एसएच द्वारा कराया गया था। बीती रात तेज बारिश और पानी का तेज बहाव होने की वजह से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया। जिससे नेशनल हाइवे ठप हो गया। सड़क के दोनों तरह वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई।
आदर्श ग्राम बना टापू
राजगढ़ जिले में भी लगातार हो रही बारिश के कारण आदर्श गांव सडावता सहित आस पास के कई गांव जलमग्न हो गए। सडावता में जल की निकासी नहीं होने से श्री राम कालोनी के कई घरों में पानी भरा गया । लिमाचौहान गांव के रास्ते का नाला उफान पर होने से संडावता-सारंगपुर मार्ग बन्द होने से इंदौर जाने वाले यात्री परेशान हुए।
स्कूल परिसर में भरे पानी में मस्ती करते नजर आए बच्चे
सिवनी में कल से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बारिश से बर्बादी की तस्वीरों के बीच स्कूल परिसर में भरे बारिश के पानी में बच्चों की मौज मस्ती की तस्वीरें भी सामने आई हैं। दरअसल बारिश की वजह से कहानी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में पानी भर गया और इस पानी में स्कूल के बच्चे फुटबॉल खेलते खेलते तैराकी करने लगे। इसी बीच स्कूल के स्टाफ ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उफान पर नाला, रास्ता बंद
नीमच के प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ महामाया भादवा माता में आज उस समय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ गया, जब गांव भादवा माता के बाहर स्थित नाले पर बनी पुलिया में बारिश के दौरान उफान आ गया, जिसके चलते रास्ता करीब 5 से 6 घंटे तक बाधित रहा। इस दौरान जो लोग माता के दर्शन करने गए थे उन्हें वापस घर जाने के लिए गांव में ही इंतजार करना पड़ा। गौरतलब है कि नीमच जिले का प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ है। महामाया भादवा माता मंदिर में दर्शन करने देश के कोने-कोने से लोग आते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक