धनराज गवली, शाजापुर। शाजापुर कलेक्ट्रेट में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 150 से ज्यादा मजदूर डेरा लेकर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। दरअसल, जिले के शुजालपुर क्षेत्र में पौधरोपण के लिए कटनी से 150 से ज्यादा मजदूरों को बुलवाया गया था। उनसे 88 हजार गड्ढे खुदवाए गए, लेकिन गड्ढे खुदने के बाद वन विभाग मजदूरी देने में टालमटोल कर रहा है। जिससे अपनी मजदूरी के लिए आज कलेक्ट्रेट में मजदूरों ने डेरा डाल दिया।

मजदूरों का कहना है कि वन विभाग ने उनसे मजदूरी करवा ली और पैसे भी नहीं दिए। दो दिन तक मजदूरी के लिए वो वन विभाग ऑफिस के चक्कर लगाए। लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। उल्टा वन विभाग के अधिकारी जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। इसलिए उनको मजबूरन यहां आना पड़ा। वहीं वन विभाग के एसडीओ का कहना है कि मजदूर गलत आरोप लगा रहे हैं। हम मजदूरी देने को तैयार हैं, लेकिन ये ज्यादा मांग रहे हैं।

फरियादी के साथ गुनहगार की तरह बदसलूक: पुलिस ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत बंद कराने के लिए किया टॉर्चर, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

बता दें कि कटनी से 150 मजदूर पौधरोपण के लिए वन विभाग ने बुलवाए थे। लेकिन अब कोई भी अधिकारी इनके भुगतान की बात नहीं कर रहे हैं और अब मजदूर कलेक्टर कार्यालय में डेरा लगाकर बैठे हैं।

VIDEO: बारिश से स्कूल बना स्विमिंग पूल, फुटबॉल खेलते-खेलते तैराकी करने लगे बच्चे, राजगढ़ में आदर्श ग्राम बना टापू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus