कुमार इंदर, जबलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की है। डीईओ ने 30 शिक्षकों के 1 दिन का वेतन काटा है। इस कार्रवाई से अन्य शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, जिला शिक्षा विभाग की तरफ से कई स्कूलों की जांच की गई थी। इस दौरान कुछ स्कूलों से 30 शिक्षक गायब पाए गए थे। शिक्षकों को पहले शिक्षा विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन जब इनकी तरफ से कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो 30 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 दिन का वेतन काटा गया है।
बता दें कि शिक्षा विभाग को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि, कुछ इलाकों में शिक्षक स्कूल में पहुंचते ही नहीं है। जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई का नुकसान हो रहा है । शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा विभाग ने एक टीम का गठन किया और विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने सिहोरा, मझौली, शाहपुरा और कुंडम विकासखंड में जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें 30 शिक्षक अपनी ड्यूटी से नदारद मिले।
ग्रामीण इलाकों में की गई कार्रवाई
आपको बता दें कि जिन इलाकों में यह कार्रवाई की गई है। वह सभी ग्रामीण इलाकों के अंतर्गत आते हैं। अमूमन देखने में आता है कि ग्रामीण इलाकों में कई सरकारी स्कूलों में कुछ शिक्षक ड्यूटी पर जाते ही नहीं है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक