रायपुर. पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने हाल ही में पंचायत मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए 4 पन्नों का इस्तीफा पत्र जारी किया था. उन्होंने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि एपीओ की पदस्थापना मेरे अनुमोदन के बगैर कर दी गई, जो मुझे स्वीकार नहीं है. उन्होंने मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर भी बातें लिखी है, जिससे छग मनरेगा कर्मचारी महासंघ आहत हैं.
APO की पुनः नियुक्ति को अनुचित बताने पर छग मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने कहा कि ऐसे शब्द कर्मचारियों के लिए पीड़ादायक है, क्योंकि पूर्व में भी अन्य कर्मचारी संगठनों द्वारा हड़ताल किया गया, जिसमें हड़ताली समय में सेवा समाप्त किए गए कर्मचारियो का पुनः बहाली आप ही के द्वारा किया गया था इसलिए केवल मनरेगा कर्मचारी में एपीओ का पुनः बहाली अनुचित कहना 12731 मनरेगाकर्मियों के लिए अत्यंत पीड़ादायक है.
सिंहदेव के इस्तीफे पत्र से आहत छग मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने कहा है कि मंत्री सिंहदेव ने पत्र में लिखा है कि साजिश के तहत रोजगार सहायकों से हड़ताल कराया, इससे काम प्रभावित हुआ. इस आरोप से हम 12731 मनरेगा कर्मचारी आहत हुए हैं. हमने 16 साल पूर्ण समर्पण भाव से कार्य किया है. कोरोनाकाल में हमारे 200 से अधिक साथियों ने अपनी शहादत देकर ग्रामीण मनरेगा मजदूरों को काम उपलब्ध कराया है. हम कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं मिला था. आपके घोषणा को आत्मसात करने जब हमने रैली, आवेदन के माध्यम से निवेदन किया फिर भी हमारी पीड़ा को समझने वाला कोई नहीं था. इन सब कारणों से सभी मनरेगा कर्मचारियों के पास हड़ताल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
पत्र में हड़ताल में सहायक परियोजना अधिकारी (संविदा) की भूमिका होने की बात लिखी गई है, जबकि हड़ताल मे सभी मनरेगा कर्मचारी वर्ग जिसमें सहायक परियोजना अधिकारी, प्रोग्रामर, सहायक प्रचार प्रसार आधिकारी, शिकायत समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी, सहायक प्रोग्रामर, तकनीकी सहायक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड 03, रोजगार सहायक और भृत्य सभी ने मिलकर एक स्वर में किया, क्योंकि हम कर्मचारियों को 6 माह से वेतन नहीं मिला था. साथ ही कई बार आवेदन के बाद भी विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की गई.
देखें वीडियो –
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक