गायक और संगीतकार Adnan Sami ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी सभी तस्वीरें और क्लिप हटाकर सभी को चौंका दिया है. अपने वजन को कम करने को लेकर चर्चा में रहे Adnan Sami के एक पोस्ट अलविदा को छोड़कर सोशल मीडिया के सारे पोस्ट डिलीट हो चुके हैं और फैन्स यह देखकर हैरान हैं. सोसल मीडिया पर अब से भी चल रहा है कि ‘अलविदा’ उनका अगला म्यूजिक ट्रैक है, जो काफी शानदार होनेवाला है.
अदनान ने लिखा- अलविदा
Adnan Sami के इंस्टाग्राम पेज पर केवल एक पोस्ट है, जिसमें वीडियो पर ALVIDA लिखा हुआ नजर आ रहा है. जहां कई लोग इसे अदनान के अगले ट्रैक प्रमोशन की स्ट्रैटिजी बता रहे हैं वहीं कई फैन्स इस बात से परेशान हैं कि उन्हें ये क्या हो गया. ‘लिफ्ट करा दे’, ‘भीगी-भीगी रातों में’ जैसे हिट गाने देने वाले अदनान से लोग सवाल कर रहे हैं- अलविदा किसके, हम तो आपको यहीं देखकर खुश होते हैं.
इसे भी पढ़ें – मेरा रंग दे बसंती चोला को अपनी आवाज देने वाले मशहूर सिंगर और गजल गायक Bhupinder Singh का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड …
बता दें कि Adnan Sami के इंस्टाग्राम पर पोस्ट भले डिलीट दिख रहे हैं, लेकिन ट्विटर पर उनके सारे पोस्ट मौजूद हैं. पिछले दिनों वह अपने स्लिम लुक को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. बताया जा रहा था कि अदनान ने करीब 16 महीने में अपना 145 किलो वजन घटा लिया था. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि मंच पर 674के से अधिक की प्रशंसक वाले सामी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, जिससे उनके सभी प्रशंसक सदमे में आ गए. एक संबंधित प्रशंसक ने लिखा, “क्या हुआ सर. मुझे लगता है कि यह एक नई शुरूआत है. आपका नया गाना या कुछ और.”
एक ने पूछा, “क्यों एक नई शुरूआत,” एक उपयोगकर्ता ने सवाल किया. एक ने बस इतना ही कहा, “नहीं”. बता दें कि सामी पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उनकी परवरिश और शिक्षा ब्रिटेन में हुई है. 2016 में उन्होंने भारतीय नागरिकता हासिल की थी. संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा जा चुका है. उनका सबसे उल्लेखनीय वाद्य यंत्र पियानो है. 50 वर्षीय को उनके लोकप्रिय ट्रैक जैसे ‘सुन जरा’, ‘कभी तो नजर मिलाओ’, ‘तेरा चेहरा’, ‘साथिया’, ‘भरो झोली’ और ‘मीटर डाउन’ के लिए जाने जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – Yoga Tips : अगर नहीं मिलता है योग का समय, तो डेस्क पर आसानी से बैठकर करें ये 10 योगा आसन…
फैट की वजह से उन्हें सांस लेने भी परेशानी होने लगी थी
ऐसा ही साल 2005 में भी हुआ था, जब अदनान कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गए और लौटे तो उनके स्लिम लुक ने हर किसो को हैरान कर दिया था. तब उन्हें सर्जरी की मदद लेनी पड़ी थी क्योंकि फैट की वजह से उन्हें सांस लेने भी परेशानी होने लगी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक