हरियाणा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में अवैध खनन मामले की जांच के लिए गए पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह (DSP surendra singh) की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मंगलवार को एक करोड़ रुपये की राहत और पीड़ित के परिवार के सदस्यों में से एक को नौकरी देने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. DSP सुरेंद्र सिंह एक बहादुर अधिकारी थे और उनकी बहादुरी को हमेशा याद किया जाएगा.
दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- सीएम
सीएम खट्टर ने ये घोषणा गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन रखा. खट्टर ने परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में शामिल दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
सीएम ने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. बता दें कि अवैध खनन की घटना की जांच के लिए डीएसपी नूंह गए थे. जांच के दौरान सुरेंद्र सिंह के डंपर चालक ने कथित तौर पर कुचलकर उनकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING: राज्य में खनन माफिया बेखौफ, DSP की छाती पर चढ़ाया डंपर, ऑन द स्पॉट डेथ, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक