रायपुर. रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) ने वार्षिक आम सभा अपनी नई कार्यकारणी का गठन किया, जिसमें अध्यक्ष विवेक गर्ग व उपाध्यक्ष रविंद्र भसीन को बनाए गए. आम सभा के मुख्य अतिथि एफएडीए (फाडा) के अध्यक्ष विन्केश गुलाटी थे. विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी थे. कार्यक्रम में राडा सदस्य व प्रदेश के 75 से ज्यादा ऑटोमोबाइल सदस्य उपस्थित थे.
सचिव रविंद्र भसीन ने अध्यक्ष विंकेश गुलाटी, विशेष अतिथि अमर परवानी, आईपीपी मेबर्स शशांक शाह, अनिल अग्रवाल एवं जयेश पिथालिया का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया, उपाध्यक्ष विवेक गर्ग, सचिव रविंद्र भसीन व कोषाध्यक्ष नरेश पटेल ने ऑटोमोबाईल व्यवसाई व अतिथियों का अभिवादन करते हुए मंच को संभाला. कोषाध्यक्ष नरेश पटेल ने सभा के समक्ष अपने कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और आगे वर्ष के प्रावधान से अवगत कराया.
नई कार्यकारिणी के ये हैं पदाधिकारी
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष विवेक गर्ग को बनाए गए, जो सवास्तिक सेल्स (यामाहा) के डीलर और 14 वर्षों से राडा के सदस्य हैं. उपाध्यक्ष रविंद्र भसीन ( भसीन मोटर्स ), सचिव कैलाश खेमानी ( सिटी हौंडा ) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ( वंदना ऑटो ) को सर्वसम्मति से अगले दो वर्षों के लिए चुने गए. राडा के पूर्व अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह सभी का स्नेह व साथ मुझे मिला है उसका मै आभारी हूं. आज जो पदाधिकारियों का गठन हुआ है, इन सभी के बारे में हम सब बहुत अच्छे से जानते हैं. इनके आने से राडा अपनी नई ऊंचाइयाें को प्राप्त करेगा.
सभी के मार्गदर्शन से राडा को उचाई पर ले जाउंगा: गर्ग
राडा के नए अध्यक्ष विवेक गर्ग ने मनीष राज सिंघानिया, आईपीपी मेबर्स शशांक शाह, अनिल अग्रवाल एवं जयेश पिथालिया व बोर्ड के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे प्रेरणास्रोत तो मनीष भैया हैं. उनके काम करने का तरीका सरकारी पत्र व्यवहार कैसे करते हैं, ये सब सिखने का मुझे मौका मिला है. सभी के मार्गदर्शन से मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मै राडा को उस उंचाई पर ले जा सकूं, जहां आप उसे देखना चाहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक