सागर, नीमच, उमरिया। सागर जिले में एक व्यक्ति की पेड़ में दबने से मौत हो गई। वह व्यक्ति उसी पेड़ को काट रहा था, लेकिन काटते वक्त पेड़ अचानक उसी पर गिर गया। मामला सागर जिले के देवरी क्षेत्र के गौरझामर रेंज का है। जानकारी के अनुसार ग्राम चौरधवई निवासी हल्केभाई पिता हरिराम गौड़ शासकीय प्लांटेशन में लगे सागौन पेड़ की टहनी पर बैठकर उसी पेड़ को कुल्हाड़ी से काट रहा था। उसी दौरान पेड़ का ऊपरी हिस्सा कट कर उसके ऊपर आ गिरा, जिससे दबकर उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
नाला पार करते समय बहा युवक
नीमच के सिंगोली में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेजाजी नाले में एक युवक साइकिल सहित बह गया । दरअसल सिंगोली के वार्ड नंबर 10 इलाके में बहने वाला नाला बारिश की वजह से उफान पर था। ललित माली अपने एक साथी के साथ नाला पार कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद युवक को ढूंढ निकाला। लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी। बता दें कि बीते दिनों सिंगोली क्षेत्र में ही ताल नदी में एक व्यक्ति बह गया था, जिसकी भी मौत हो गई थी।
ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत
उमरिया जिले में ट्रैक्टर का अगला टायर फटने से इंजन पलट गया। इस हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना करकेली घुलघुली मार्ग के बिजौरा मोड़ के पास की है। घुलघुली निवासी कमलभान उमरिया से ट्रैक्टर की सर्विसिंग करवाकर गांव लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक