मशहूर सिंगर Mika Singh इन दिनों अपने लिए दुल्हन खोजने के लिए अपना स्वयंवर रचाया है. काफी दिनों से चल रहे मीका के स्वयंवर में कई लड़कियों को छोड़कर एक एक्ट्रेस ने बाजी मार लिया है. सभी को पछाड़ते हुए मीका के दिल में अपने लिए जगह बना लिया है. मिल रही खबरों के मुताबिक की माने तो ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.
वाइल्ड कार्ड एंट्री में पहुंचीं अकांक्षा
बता दें कि Bigg Boss 13 स्टार पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड Akanksha Puri बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. आकांक्षा पुरी ने ‘मीका दी वोटी’ में धमाकेदार एंट्री कर लिया है. Akanksha Puri ने मीका दी वोट्टी में वाइल्ड कार्ड के तौर पर पहुंची है और आते ही वो टॉप 3 में पहुंच गईं हैं. इसी बीच मीका सिंह की दुल्हनिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो मीका सिंह ने अपनी दुल्हनिया को चुन लिया है.
इसे भी पढ़ें – Adnan Sami ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए सारे पोस्ट, फैंस से कहा अलविदा, लोग हुए परेशान …
अकांक्षा बनीं दुल्हनिया
एक रिपोर्ट की मानें, तो मीका सिंह ने Akanksha Puri को ही अपनी दुल्हनिया के तौर पर चुन लिया है. Akanksha ने मीका दी वोट्टी का टाइटल अपने नाम कर लिया है. Akanksha Puri ने फाइनल में नीत महल और प्रणातिका दास को पटखनी दी है. रिपोर्ट्स की मानें, तो मीका ने अपनी दोस्त को ही पत्नी बनाने का फैसला किया है. हालांकि अब तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि आकांक्षा पुरी और मीका सिंह शादी के बंधन में बंधेंगे या फिर नहीं.
पहले भी वायरल हुई थी फोटो
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही Mika Singh और Akanksha Puri का नाम साथ जोड़ा गया था. सोशल मीडिया पर चंद महीनों पहले ही कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों की वजह से लोगों को लगने लगा था कि मीका सिंह और आकांक्षा पुरी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि उस समय मीका सिंह और आकांक्षा पुरी ने डेटिंग की खबरों को गलत बता दिया था.
इसे भी पढ़ें – मेरा रंग दे बसंती चोला को अपनी आवाज देने वाले मशहूर सिंगर और गजल गायक Bhupinder Singh का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड …
‘मीका दी वोटी’ में एंट्री करने से पहले Akanksha Puri ने कहा था कि वह Mika Singh को 13-14 साल से जानती हैं. दोनों हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं. इसलिए जब उन्हें पता चला कि मीका सिंह स्वयंवर रचाकर अपने लिए दुल्हनिया खोज रहे हैं, तो उन्होंने भी अपनी दोस्ती को मौका देने के बारे में सोचा. आकांक्षा पुरी ने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनका दोस्त उनका लाइफ पार्टनर बने. ‘मीका दी वोटी’ में एंट्री करने पर आकांक्षा पुरी ने कहा था, ‘किंग की क्वीन तो एक ही होगी और वो मैं हूं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक