नई दिल्ली. गोरखपुर के युवा उमा सिंह (Uma Singh) ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक का 3269 किमी का सफर किराए की स्पोर्ट्स बाइक से 63 घंटे 35 मिनट 20 सेकंड में पूरा किया. उमा ने चार साल पुराना रिकॉर्ड साढ़े 11 घंटे के बड़े अंतर से तोड़ा है. इस सफर की निगरानी जीपीएस के जरिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने की.

 साइकिलिस्ट और पर्वतारोही उमा ने 70 घंटे में सफर पूरा करने का लक्ष्य लेकर 15 जुलाई को सुबह 5 बजे कश्मीर के लाल चौक से यात्रा शुरू की और 17 की शाम वे कन्याकुमारी में थे. रास्ते में उन्होंने भोजन भी नहीं किया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आधा घंटे आराम किया. एनएच 44 पर 10 राज्यों और दो केन्द्रशासित प्रदेशों से होते हुए उन्होंने सफर पूरा किया. पिछले छह महीने में वे कभी भी चार घंटे से अधिक नहीं सोए. अक्सर साइकिल चलाते-चलाते लखनऊ या पटना तक चले जाते. उन्हें इस यात्रा पर 50 हजार रुपये खर्च करने पड़े. इसमें 10 हजार रुपये बाइक का किराया है. 25 हजार रुपये उन्होंने उधार लिए और बाकी के पैसे पर्वतारोहण के साजो-सामान भी बेचकर जुटाए.

जुनूनी उमा पहले भी बना चुके हैं कई रिकॉर्ड

बांसगांव क्षेत्र के गोरसैरा गांव निवासी उमा ने 73 दिनों में 12271 किमी का सफर साइकिल से पूरा करने का रिकॉर्ड कायम किया था. 15 अगस्त 2021 माउंट किलिमंजारो पर साइकिल से चढ़ाई कर तिरंगा भी फहराया था.

नवी मुंबई के चिदुमल्ला का तोड़ा रिकॉर्ड

उमा ने नवी मुम्बई निवासी श्रीधर चिदुमल्ला का चार साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ है. श्रीधर के नाम बाइक से 75 घंटे में कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर तय करने का रिकॉर्ड था. उन्होंने 2018 में यह रिकॉर्ड बनाया था.