तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलट गया. हादसे में कर में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा हाईवे पर मंगलवार की रात हुआ. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक पर राख लदी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पर कोई नंबर नहीं हैं.
यह हादसा उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ. जानकारी के मुताबिक, परिजन एक ढाबे पर खाना खाने के लिए निकले थे और खाने के बाद घर लौट रहे थे, तभी भारी सामान से लदे ट्रक ने कार को ओवरटेक करने की कोशिश की और कार पर पलट गया. कार और उसमें सवार लोग ट्रक के नीचे दब गए. शवों को बाहर निकालने में काफी समय लगा.
इसे भी पढ़ें – मासूम से हैवानियत : 7 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, पहचान छुपाने के लिए चेहरे को कुचला
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतकों की पहचान 45 वर्षीय राकेश अग्रवाल, उनकी पत्नी सोनम (35), राकेश की भाभी रुचिका और बच्चे रेयांश व रायसा के रूप में हुई है.