रायपुर। रायपुर पुलिस चोरी के वाहनों की पतासाजी के लिए मंगलवार से एक विशेष अभियान चलाकर पार्किंग स्थलों में महीनों से खड़े वाहनों को जब्त कर रही है. पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित पार्किंग स्थलों से 100 से ज्यादा ऐसी गाड़ियों को जब्त किया है. इनमें से कुछ गाड़ियों के नंबर दूसरे राज्यों के भी हैं.
पुलिस द्वारा जब्त की गई गाड़ियां महिनों से शहर के पार्किंग स्थलों और काम्पलेक्सों में लावारिस हालत से खड़ी थी. लेकिन जब्त की गई इन गाड़ियों के मालिकों की जानकारी जुटाने में पुलिस के अब पसीने छूटने लगे हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ गाड़ियां तो सालों से पार्किंग में खड़ी है जिन्हें खड़ा करने के बाद लेने कोई आज तक नहीं पहुंचा है. माना जा रहा है कि ये गाड़ियां चोरियां की है जिन्हें चुराने के बाद चोर द्वारा पार्किंग में खड़ी कर दिया गया था ताकी वह बाद में इन्हें ले जा सके.
ये है गाड़ियों की नंबर सहित सूची