रायपुर. हर इंसान का सपना होता है की उसे एक अच्छा जीवनसाथी मिले जो उसका ख्याल रखे उसकी देखभाल करे उसे प्यार करे उसकी बात माने. वैसे तो हमारे देश में अधिकतर लोगों की शादी उनके घर वालो की मर्जी से होती है लेकिन ऐसा नहीं है की जो शादी हमारे घरवालो की मदद से हो वहीं शादी सफल शादी मानी जाएगी वह हमारी मनपसंद का जीवनसाथी हो. कई लोग किसी से प्यार करते है जिसकी वजह से वह लोग चाहते है की वह आपस में एक-दूसरे के साथ शादी करके रहने लग जाए लेकिन कुछ अनेक कारणो की मदद से ऐसा असंभव होता है. इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताते है जो की आपको आपकी मनपसंद का जीवनसाथी दिलाने में मदद करते है.
अपना मनपसंद का जीवनसाथ पाने के लिए आपको हर गुरुवार के दिन पीले वस्त्र व पांच इलायची किसी दरिद्र नारायण को दान में देने चाहिए जिसकी वजह से आपकी आपके द्वारा पसंद प्यार से ही शादी होती है. मनचाहा वर पाने के लिए हर लड़की को प्रत्येक दिन इस मंत्र का जाप 108 बार करना है यह मंत्र इस प्रकार है – ”क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा” पुरे भक्तिभाव से कृष्णा मंदिर में भगवान कृष्णा की बांसुरी व पान का अर्पण करना है. मनचाहे जीवनसाथी पाने के लिए आपको कामना करनी है व इसके लिए गुरुवार के दिन अपने जीवनसाथी का नाम लेकर केले के पेड़ के सामने गुरु के 108 नामो का उच्चारण करके उस पर घी का दीपक जलाये व उसमे जल भी अर्पित करें.
चतुर्थी के चंद्रोदय के समय चाँदी की कटोरी में शक्कर व दूध डाले उसके ऊपर से उसमें उबले हुए चावल को डाले और उन्हें चन्द्रमा को नैवैध चढ़ाए इस प्रक्रिया को करने से आपको आपका मनचाहा जीवनसाथी मिल जाता है. गुरु के मजबूत होने से धन-धान्य वृद्धि, सुखोपभोग, विवेकशीलता, तर्क – न्याय से भरा जीवन सुलभ होता है, किंतु उसका बलहीन होना विवेकहीन, अन्यायी, कलंक आदि अपमान, राज दण्ड से भय आदि प्रदान करवाता है. दाम्पत्य जीवन को सुखमय करने के लिए गुरु का उपाय जरुर करना चाहिए. इसके लिए गुरुवार का व्रत करना, पीले वस्त्र दान करना और धारण करना इसके अलावा गुरुवार को चना या चने का दाल दान करना चाहिए. मां कात्यायनी का मन्त्र जाप करना चाहिए और पीले पुष्पों से माँ कात्यायनी और कृष्ण भगवन की पूजा करनी चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में सुख, समृधि और शांति आती है.