दुर्ग. कुम्हारी में साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बने स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर आयोजित पहला मैच ही कुम्हारी के नागरिकों की स्मृति में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. क्रिकेट मैच में बैट्समैन थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बॉल नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया के हाथों में थी. नगरीय प्रशासन मंत्री ने जो पहली बाल डाली उसे अंपायर ने वाइट करार दिया. मंत्री की दूसरी बाल पर मुख्यमंत्री ने चौंका जड़ दिया और पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज गया.

मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के खेल की बढ़िया अधोसंरचना से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और कुम्हारी में खेल प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 42 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया. मुख्यमंत्री ने कुम्हारी के नागरिकों के प्रस्ताव पर स्टेडियम का नाम स्वर्गीय मिनीमाता के नाम पर रखने की घोषणा भी की.

3 साल में सौ करोड़ के निर्माण कार्य हुए
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्हारी नगर पालिका में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं. आज यहां भव्य स्टेडियम और नगर पालिका भवन का लोकार्पण किया गया है. दोनों ही निर्माण कार्य बहुत बढ़िया तरीके से किए गए हैं. कुम्हारी में नागरिक अधोसंरचना की दृष्टि से तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. सौ करोड़ के निर्माण कार्य बीते 3 सालों में हुए हैं और कुछ पर कार्य चल रहा है.

कुम्हारी पालिका में तेजी से निर्माण कार्य हो रहे: डहरिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे तालाब सौंदर्यीकरण का विषय हो, स्वामी आत्मानंद स्कूल हो या उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज. कुम्हारी के सर्वांगीण विकास की दिशा में सरकार कार्य कर रही है. इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में कुम्हारी नगर पालिका में तेजी से निर्माण कार्य हो रहे हैं और नागरिक सुविधाओं का विकास हो रहा है. अंत में नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.

देखें वीडियो –