नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद हैं. वहीं सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों का संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन जारी है.
‘नेशनल हेराल्ड’ मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी से पूछताछ के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया है कि अगर पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ती है, तो उन्हें वापस जाने दिया जाएगा. सोनिया गांधी पहले कोरोना संक्रमण फिर कोरोना संक्रमण की वजह से आई शारीरिक परेशानियों की वजह से ईडी की पेशी में शामिल नहीं हुईं थी.
ईडी ने मामले में पूछताछ के लिए पहले सोनिया गांधी को 2 जून को समन जारी करने के साथ 8 जून को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नई तारीख देने का आग्रह किया था. इस पर ईडी ने 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. लेकिन इस दौरान कोरोना से जुड़े स्वास्थ्यगत समस्याओं की वजह से अस्पताल में सोनिया गांधी के भर्ती होने की वजह से तारीख आगे बढ़ाई गई थी.
इधर सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी नई दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में सड़क पर उतर गए हैं. कांग्रेस नेता सचिन पायलट को विरोध करने पर हिरासत में लिया गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. लोकतंत्र में विरोध करना हमारा अधिकार है, लेकिन इसे कुचला भी जा रहा है. वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 65 साल से ऊपर के जितने भी वरिष्ठ नागरिक होते हैं उनके घर पर जाकर पूछताछ करते हैं, लेकिन यहां पर तो सब चीजें वे तोड़ रहे हैं. वे दिखाना चाहते हैं कि वे कितने पावरफुल हैं.
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध पर कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह नहीं बल्कि देश और देश के कानून के खिलाफ ये दुराग्रह है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस मामले में आरोपी हैं, और वे दोनों जमानत पर हैं. उन पर धोखाधड़ी का आरोप है. वे हाईकोर्ट गए वहां याचिका खारिज हुई, वे सुप्रीम कोर्ट गए वहां भी याचिका खारिज हुई.
इसे भी पढ़ें : Presidential Election : द्रौपदी मुर्मू का अगला राष्ट्रपति बनना तय, केवल मतों के अंतर पर है लोगों की निगाह…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक