नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के कार्यकाल को आज 2 साल पूरे हो गए. इस मौके पर आयोग ने 2 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. जिसमें दो साल के दौरान हुई जनसुनवाई और तमाम प्रकरणों जानकारी साझा की गई है.
रिपोर्ट कार्ड में बताया गया है कि 2 साल में 124 जनसुनवाई हुई. जिनमें 2737 प्रकरणों में 846 मामलें निराकृत किए गए. किरणमयी नायक जो कि एक वकील भी हैं, उन्होंने महिलाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया. महिलाओं को उनके अधिकार बताए. महिलाओं की गलती होने पर उन्हें समझाया भी. उन्होंने न्याय के मामलों को बेहतर तरीके से समझाया और शिकायतों का निराकरण करती चली गईं. आयोग ने ये दावा किया है कि दो साल में महिलाओं से संबंधित कई केस सॉल्व हो चुके है.
11-12 साल पुराने मामलों को मिला न्याय
आयोग के मुताबिक इस दौरान कई ऐसे भी मामलें थे जो पिछले 11-12 साल से लंबित चल रहे थे, उनका निराकरण भी इन दो सालों में किया गया. किरणमयी नायक ने बताया कि एडवोकेट होने के नाते इस दौरान ज्यादा चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ा. छत्तीसगढ़ महिला आयोग केवल सुनवाई ही नहीं करता बल्कि उन मामलों के लिए अलग से काउंसलर नियुक्त किया जाता है, जो पीड़ित पक्ष पर अपनी नजर बनाए रखता है.
मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ की होगी शुरुआत
आयोग एक नई पहल करते हुए महिलाओं की जागरुकता के लिए मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ शुरु करने जा रहा है. ये रथ राज्य के सभी जिलों में भ्रमण करेगा और महिलाओं को जागरूक करेगा. इसकी शुरुआत 28 जुलाई हरेली के दिन से होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक