शब्बीर अहमद, भोपाल/प्रदीप मालवीय, उज्जैन, देवास। राजधानी भोपाल की पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। कोलार पुलिस ने 4 आरोपियों से 10 लाख का माल बरामद किया। जिसमें 7 लाख के सोने, चांदी के जेवर हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पॉश इलाकों के घरों को निशाना बनाते थे। दिन में पहले रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने चोरी की 10 वारदात कबूली है।

उज्जैन में हरियाणा की मेवात गैंग गिरफ्तार

उज्जैन पुलिस ने हरियाणा की मेवात गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के 14 आयशर ट्रक जप्त किए हैं। जिनकी कीमत लगभग 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गए बदमाश पूरे भारत में घूम कर वारदातों को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि बड़नगर पुलिस ने हरियाणा की अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मेवात गैंग के यह बदमाश भारत के अलग-अलग प्रदेशों में जाकर वहां वाहन चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम देते थे। एसपी ने बताया कि पिछले दिनों बडनगर से तीन आइसर ट्रक चोरी हो गए थे। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही थी। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस हरियाणा पहुंची । यहां से यह दो बदमाश पकड़े गए, जिन्हें उज्जैन लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने मध्यप्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में ट्रक चुराने की वारदात कबूल की है।

बाइक चोर गैंग का खुलासा

इधर देवास में पुलिस ने 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी अस्पताल के बाहर खड़े वाहनों को चुराते थे और औने-पौने दाम पर ग्रामीण इलाकों में बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 मोटरसाइकिल जब्त की है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है। पकड़े गए आरोपियों में राजेश उर्फ राजाराम बागरी निवासी जीवाजीपुरा, महेश उर्फ धर्मेन्द्र यादव निवासी जीवाजीपुरा, विजय बोडाना निवासी जीवाजीपुरा, नानूराम सिंह चौहान निवासी जीवाजीवपुरा, दिनेश परमार निवासी जीवाजीपुरा, लालसिंह बागरी निवासी नागझिरी उज्जैन है।


Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus