आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बढ़ रहा है. जिले में हर दिन कोरोना के नए मामले आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए टीकाकरण पर फोकस कर रहा है. इसी क्रम में बस्तर में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज (प्रिकॉशन डोज) लगाई जा रही है.
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले अधिकतर लोग अभी खेती-बाड़ी में व्यस्तता के चलते टीकाकरण केंद्रों में नहीं जा पा रहे हैं. इसको ध्यन में रखते हुए कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देशानुसार टीकाकरण दल अब घर-घर और खेतों में जाकर लाभार्थियों को टीका लगाएंगे.
लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील
इस संबंध में CMHO आर.के.चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले जिले में मिलने के बाद इसके विस्तार होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लगाकर सुरक्षित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में लोगों से अपील है कि 18 से अधिक आयुवर्ग के ऐसे लोग जिन्होंने कोविड वैक्सीन का तीसरा टीका अभी तक नहीं लगवाया है, वे अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर आकर बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं.
दूसरे राज्यों से आने वालों को कोविड टेस्ट कराने की समझाइश
जिला टीकाकरण अधिकारी सी.आर. मैत्री ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग जो किसी अन्य राज्य से जिले में प्रवेश कर रहे हैं, वह एहतियातन अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं. खासकर उन्हें तो अनिवार्य रूप से अपना कोविड टेस्ट करवाना चाहिए जो ऐसे राज्य से होकर आए हैं जहां कोविड के मामले ज्यादा हैं. ऐसे में आप अपने परिवार की हिफाजत कर सकते हैं. संक्रमण के इस दौर में लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है. जिले के सभी CSHC और PSC (public service center) में कोविड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है. जिले में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए निःशुल्क बूस्टर डोज की व्यवस्था 30 सितंबर तक की गई है. इस अवधि में टीका लगवाकर खुद को और समाज को कोविड के खतरे से बचाएं.
इसे भी पढ़ें : CORONA UPDATE : CG में आज 27 जिलों से मिले 633 संक्रमित, एक्टिव केस 3303 हुए, कहां कितने मरीज मिले, देखें सूची…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक