रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 22.07.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का श्रावण मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि दिन को 09 बजकर 33 मिनट दिन शुक्रवार भरणी नक्षत्र दोपहर को 04 बजकर 25 मिनट तक आज चंद्रमा मेष राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 31 मिनट से 12 बजकर 10 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल
मेष राशि – बिजनेस में अच्छी आय. मनोनुकूल इच्छा पूर्ति से पारिवारिक प्रसन्नता. कफ या सर्दी के कारण शारीरिक कष्ट. शुक्र के उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
वृषभ राशि – सही समय पर सफलता. प्रोजेक्ट में पारिवारिक सहयोग. पदोन्नति की सूचना. पित्त दोष. सूर्य के उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अर्ध्य देते हुए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.
मिथुन राशि – बिजनेस की नई रणनीति बनायेंगे. लाभ की स्थिति. सहयोगियों का पूर्ण समर्थन. निर्णय में भ्रम की स्थिति. बृहस्पति के उपाय करें – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.
कर्क राशि – यश तथा प्रशंसा की प्राप्ति. आलस्य तथा काम में विलंब. भागीदारों से तालमेल की कमी. हानि या विवाद. चंद्रमा से बचाव के लिए – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.
सिंह राशि – छोटी यात्रा से लाभ. मानसिक अशांति तथा अस्थिरता. तनाव. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. शहद का दान करें.
कन्या राशि – महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात. नये काम का आफर. मनचाही सफलता. खुजली या स्कीन एलर्जी. शनि के उपाय आजमायें- ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. लोहे की वस्तु का दान करें.
तुला राशि – यश तथा प्रतिष्ठा एवं धनलाभ. प्रवास का मार्ग प्रशस्त. मन प्रभुल्लित होगा. चोरी या आगजनी से हानि की संभावना. मंगल के उपाय – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें. अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें.
वृश्चिक राशि – प्रवास के दौरान महत्वपूर्ण कार्य की संभावना. लाभ तथा यश की प्राप्ति. बिजनेस में अकस्मात धन हानि. सिर में तकलीफ. राहु के उपाय करें – उॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.
धनु राशि – प्रतियोगिता परीक्षा या साक्षात्कार में सफलता. यात्रा के दौरान विवाद या चोट की संभावना. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. हठधर्मिता से बचें, रस्मों का उचित पालन करें. चावल, दूध का दान करें.
मकर राशि – सफलता की प्राप्ति. ज्ञान संबंधित छोटे प्रवास से लाभ. पारिवारिक सुख में एवं घरेलू सुविधा में वृद्धि. धैर्यहीन तथा अविश्वासी. विवाद की स्थिति. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. कन्या को मीठा या केला खिलायें. चापलूस लोगों से दूर रहें.
कुंभ राशि – ऋण, रोग में वृद्धि. मानसिक अशांति एवं शारीरिक कष्ट. यात्रा के दौरान मौसम या जल से कष्ट की संभावना. चंद्रमा के उपाय – उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.
मीन राशि – बड़ो तथा गुरूजनों का साथ. मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त. यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति. स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद. मंगल के उपाय करें. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
पंड़ित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.