दिल्ली. समाजसेवी अन्ना हजारे एक बार फिर से दिल्ली को हिलाने के मिशन में लग गए हैं. इस बार भी वेन्यू वही है, ज्यादातर लोग वही हैं औऱ मुद्दा भी, भ्रष्टाचार है. देखना है कि अन्ना इस बार क्या क्रांति करते हैं.
अन्ना हजारे नरेंद्र मोदी सरकार को टारगेट पर लेते हुए लोकपाल की मांग फिर से रखेंगे. खास बात ये है कि उनका ये अनशन अनिश्चितकाल के लिए होगा. अन्ना इससे पहले भी केंद्र सरकार को लोकपाल न नियुक्त करने के लिए कटघरे में खड़ा कर चुके हैं.
आज अन्ना राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अपना अनशन शुरु करेंगे. इससे पहले अन्ना किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और अपने सहयोगियों के साथ मीटिंग कर अनशन की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं.
दिल्ली पुलिस ने अन्ना के अनशन को देखते हुए एडवायजरी भी जारी कर दी है. जिसमें अनशन वाले रास्ते से लोगों को न गुजरने की सलाह दी है.