टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज सीरीज से पहले बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. भारत का स्टार बल्लेबाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये धाकड़ खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि उनकी उपस्थिति फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगी.

बता दें कि, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राहुल फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे थे. राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. हालांकि अभी ये कहा नहीं जा सकता है कि वो वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज में उनकी फिटनेस के बाद ही यह तय हो पाएगा कि वे टी-20 सीरीज खेल पाएंगे की नहीं.

दरअसल, राहुल का जर्मनी में सफल ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे. राहुल बेंगलुरु स्थित एनसीए में नितिन पटेल की देखरेख में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी केएल राहुल को नेट्स में बॉलिंग करती नजर आई थीं.

केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बाद से ही क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने आयोजित टी20 सीरीज के लिए राहुल को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन पहले गेम की शुरुआत से पहले ही राहुल इंजरी के चलते पांच मैचों की पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद राहुल को इंग्लैंड के पूरे दौरे से भी बाहर रहने पर विवश होना पड़ा.