द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति होंगी. वे इस सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचने वाली देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं. गुरुवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई काउंटिंग में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की प्रत्याशी द्रौपदी ने यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (UPA) के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को तीसरे राउंड की गिनती में ही हरा दिया. इस राष्ट्रपति चुनाव में छत्तीसगढ़ में क्रास वोटिंग हुई है. यहां से द्रौपदी मुर्मू को 21 वोट मिले हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो विधायकों ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोटिंग की है. द्रौपदी मुर्मू को छत्तीसगढ़ से कुल 21 वोट मिले हैं. इसमें बीजेपी के 14, जेसीसीजे के 3 और बसपा के 2 वोट के अतिरिक्त 2 और वोट मिले हैं.
मुर्मू को जीत के लिए जरूरी 5 लाख 43 हजार 261 वोट तीसरे राउंड में ही मिल गए. थर्ड राउंड में उन्हें 5 लाख 77 हजार 777 वोट मिले. यशवंत सिन्हा 2 लाख 61 हजार 62 वोट ही जुटा सके. इसमें राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों समेत 20 राज्यों के वोट शामिल हैं. बाकी के राज्यों की गिनती जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा ने मुर्मू के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी.
25 को शपथ ग्रहण, भाजपा कार्यालय में जश्न की तैयारी
देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति मिल गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्य रात्रि को खत्म हो रहा है. 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा. भाजपा के दिल्ली हेड ऑफिस में भी जश्न की तैयारी है. इसमें जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक