सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में बेजा कब्जा हटाने गए तहसीलदार, नगर पंचायत की टीम और अन्य अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है. अधिकारियों के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. मामले में पुलिस ने बदसलूकी करने वाले भाजपा नेता और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, तहसीलदार विनीत सिंह और नगर पंचायत सीएमओ दीपक एक्का अन्य अधिकारी व आरआई-पटवारी के साथ वार्ड नंबर 11 में बेजा कब्जा हटाने गए हुए थे. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता अरुण केसरी, उनके भाई और बेटों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और धक्का-मुक्की भी की. पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. मामले में नगर पंचायत सीएमओ दीपक एक्का की रिपोर्ट पर रामानुजगंज पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.
मामले में रामानुजगंज एसडीओपी एनके सूर्यवंशी ने बताया कि नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें बेजा कब्जा हटाने के दौरान अरुण केसरी, संजय केसरी, मोंटी केसरी, विक्की केसरी ने संयुक्त टीम व अन्य लोगों के साथ धक्का-मुक्की करने की बात कही गई है. नामजद लोगों के खिलाफ धारा 188, 253, 332 (34) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
देखिए वीडियो –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक