शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस कस्टडी से पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर एक आरोपी फरार हो गया है. आरोपी हथकड़ी खोलकर चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया. घटना के बाद पुलिस इलाकों में खाक छान रही है. घटना शाहजहानाबाद थाना इलाके है. अब पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पहले कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी दीपक को पकड़ा था. आरोपी भोपाल के बाजपेई नगर का रहने वाला है. चोरी के इल्जाम में पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया था कि उसने शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में एक चोरी की थी. जिसका माल भी जब्त लिया गया था. आज उसे कोर्ट में पेश करना था. उससे पहले पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने लेकर गई थी. मेडिकल करवाकर जब पुलिस लौट रही थी, तब चोर हथकड़ी खोलकर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया.
आरोपी दीपक के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. कोहेफिजा, शाहजहानाबाद समेत आसपास के थानों की पुलिस उसे ढूंढने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई कर रही है. ऐसे में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे हथकड़ी खोलकर आरोपी फरार हो गया. ये भी जांच का विषय है. आरोपी पकड़ा नहीं गया, तो पुलिसकर्मियों पर गाज भी गिर सकती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक