स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के लिए एक बाद एक बुरी खबर मिल रही है. भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज खेला जाना है. लेकिन एक स्टार प्लेयर के चोटिल होने की खबर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. इतना ही नहीं इस धाकड़ खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद पूरे सीरीज से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. कप्तान शिखर धवन के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये है कि इस प्लेयर की जगह कौन सा खिलाड़ी खेलेगा. इससे पहले भी गुरुवार को भी एक धाकड़ खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी.

बता दें कि, भारत के सुपरस्टार ऑलराउंडर और वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के उपकप्तान रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं. इससे भारतीय टीम की परेशानी बढ़ गई है. चोटिल होने की वजह से रवींद्र जडेजा ने टीम के इंडोर प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था. जडेजा की चोट कितनी गंभीर है इसकी जानकारी नहीं है. जडेजा के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ना लेने के बाद से उनके खेलने पर संशय पैदा हो गया है. जडेजा के घुटने में चोट लगी हुई है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम इसकी जांच कर रही है. 

जानकारी के अनुसार, टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप को ध्यान में रखते हुए रवींद्र जडेजा को वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है, जिससे उनकी चोट और ज्यादा ना बढ़े. उनके पास वह काबिलियत है कि वो भारत को हारे हुए मैच जिता सके. अगर जडेजा की चोट ठीक हो जाती है, तो वह पांच टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं. वहीं पहले वनडे मैच की बात की जाए तो रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम पिछले 16 सालों में वेस्टइंडीज की धरती पर एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं.