नेहा केशरवानी, रायपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने क्लास 12वीं का रिजल्ट आज जारी किया. छत्तीसगढ़ से 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है. रायपुर की रहने वाली केपीएस की छात्रा शांभवी शर्मा ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं केपीएस की पाखी दुबे ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया.

शांभवी शहर के केपीएस स्कूल में 12वीं arts की स्टूडेंट है. रिजल्ट जारी होने के बाद जब शांभवी अपने पैरेंट्स के साथ स्कूल पहुंची तो लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. शाम्भवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. शाम्भवी ने बताया कि उन्होंने 12th की पढ़ाई पूरे डेडिकेशन के साथ की. इसके साथ ही कभी भी फ्रेंड्स के साथ घूमना और मस्ती करना नहीं छोड़ा. हंसते, खेलते पढ़ाई करते उन्होंने 12th में 99% ले आया.

केपीएस में कई होनहारों ने 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. पाखी दुबे ने 98.6 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया हैं. वहीं शांभवी रायपुर में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रतीक त्रिपाठी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है.

ग्रुप स्टडी पर दिया जोर
शाम्भवी ने कहा कि उनका कोई टारगेट नहीं था. टारगेट होता तो स्ट्रेस लेतीए कोविड के टाइम ऑनलाइन क्लास पूरा अटेंड किया. फ्रेंड्स के साथ ग्रुप स्टडी करती थीए सेल्फ स्टडी से ज्यादा ग्रुप स्टडी पर जोर दिया. शाम्भवी के पेरेंट्स इस नतीजे से काफी खुश हैं. प्राउड फील कर रहे हैं. पेरेंट्स ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपनी बेटी को पढ़ने के लिएजोर नहीं दिया. बच्चे जैसा चाहते हैं वैसा कियाए शाम्भवी आगे जर्नलिज्म मास कम्युनिकेशन करना चाहती हैं और शाम्भवी के पापा की इच्छा है कि वो IAS की तैयारी करें पर पैरेंट्स अपने बच्चों की खुशी में खुश हैं.