शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों में मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का ट्रेंड बन गया है. ऐसा ही एक मामला शहर से सामने आया है. जिसमें 3 से 4 युवक एक युवक को अर्धनग्न कर जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि, राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश अपनी धौंस जमाने के लिए आए दिन मारपीट कर वीडियो बनाते हैं. जिसके बाद मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम में छत्तीसगढ़ डॉन के नाम से बनाई गई आईडी में पोस्ट करते हैं. हाल ही में 3 से 4 बदमाशों ने एक लड़के को अर्धनग्न कर फिर से मारपीट की वारदात को अंजाम देते हुए वीडियो बनाकर छत्तीसगढ़ डॉन नामक आईडी में पोस्ट किया. जिसके बाद ये वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो जांच में जुटी तो खुलासा हुआ कि देवपुरी स्थित एक निजी होटल में संतोषी नगर निवासी साहिल नामक युवक को अर्धनग्न कर वीडियो बनाया गया है और उसको इंस्टाग्राम में अपलोड कर वायरल किया गया है.
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी युवकों में से कुछ युवक पीड़ित के रिश्ते की बहन को शादी के मंडप से उठाने की धमकी को विवाद चल रहा था. सभी आरोपी शहर के मौदहापारा, राजतालाब और बांसटाल समेत देवपुरी इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर 3 आरोपियों साहिल,वाहिद और आमिर को देर रात गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
वहीं मामले को लेकर राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने बताया कि युवक से मारपीट करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था. जिसके बाद प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी साहिल शेक, आमिर बद्री, वाहिद और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34, 452 के तहत कार्रवाई की गई है.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक