रमेश सिन्हा, पिथौरा. सरायपाली नगर पालिका के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग हुई, जहां कांग्रेस समर्थित नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल ने पुनः विश्वास मत हासिल किया. सरायपाली पालिका में कुल 15 पार्षद 15 हैं, जिसमें भाजपा के 9, कांग्रेस के 3 और निर्दलीय 3 पार्षद हैं. अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में 14 पार्षदों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अध्यक्ष के समर्थन में 7 वोट एवं खिलाफ में 7 वोट पड़े, जिससे अविश्वास प्रस्ताव गिर गया.
27 जून को भाजपा के 9 पार्षदों ने पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन महासमुंद कलेक्टर को सौंपा था. वहीं अविश्वास प्रस्ताव के वोटिंग के लिए महासमुंद अपर कलेक्टर को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आज वोटिंग हुई, जिसमें कांग्रेस से अमृत पटेल पालिका अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए.
कांग्रेस कार्यकर्ता मना रहे जीत की खुशी
इस मामले को लेकर अब तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. भाजपा पार्षदों पर क्रास वोटिंग करने का आरोप भी लग रहा है. फिलहाल जीत के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं अमृत पटेल के समर्थकों में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता आतिशबाजी कर जीत की खुशी मना रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक