प्रदेश में अब तक हुई तमाम घोषणाओं के बाद मुख्यमंत्री ने एक और ऐलान किया है. प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगाने पर बिजली बिल में छूट मिलेगी. पेड़ लगाने वाले परिवारों को प्रति पेड़ के लिए निर्धारित छूट दी जाएगी. ये सुविधा तब तक मिलती रहेगी जब तक आपके परिसर में पेड़ लगे रहेंगे.

दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि राज्य के शहरी क्षेत्रों में अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगाने वाले लोगों को बिजली के बिल में छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को रांची के IIM परिसर में आयोजित वन महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अपने घरों के कैंपस में पेड़ लगाने वाले परिवारों को प्रति पेड़ 5 यूनिट बिजली मुफ्त देगी.

सीएम ने कहा कि ये लाभ केवल फलदार और बड़े छायादार वृक्ष लगाने पर ही मिलेगा. जब तक कैंपस या घरों के परिसर में पेड़ रहेंगे उन्हें यह लाभ मिलता रहेगा. सोरेन ने कहा कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते हुए जिस प्रकार हम विकास की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उससे विनाश को भी आमंत्रण दे रहे हैं. अगर सामंजस्य नहीं बिठाया तो मनुष्य जीवन को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा चाकुलिया, गिरीडीह, साहेबगंज और दुमका में जैवविविधता पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जबकि राज्य का पहला फॉसिल पार्क साहिबगंज में हाल में स्थापित किया गया है.

इसे भी पढ़ें : अग्निपथ के विरोध में हुए प्रदर्शन से रेलवे को हुई बड़ी क्षति, जानिए उपद्रवियों की करतूत से कितने करोड़ का हुआ नुकसान ?