कोरबा। जिले में आए दिन वन्य जीवों से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. बारिश में अक्सर ज़मीन पर रेंगने वाली मौत मंडराते रहती है, जिसके कारण लोगों में डर बना रहता है. वहीं कभी कभी जमीन पर रेंगनी वाली मौतें भी आफत में फंस जाती हैं. ऐसा एक मामला सामने है, जहां एक विशालकाय मॉनिटर छिपकली फंस गई.
वैसे हम बात कर रहे आज चार पैर वाले विशालकाय मॉनिटर छिपकली (Monitor Lizard) की, जो बहुत ही भयानक दिख रही है. वह जहरीली नहीं होती, लेकिन अक्सर उसको देख कर लोग डर जाते हैं.
पीजी कॉलेज के ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे कुछ बच्चों को सफ़ाई करते समय नेट पर कुछ फंसा दिखाई दिया. पास जाकर देखा तो मॉनिटर छिपकली (गोह) थी, जिसको बच्चें लोगों ने छुड़ाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह और उस जाल में उलझती गई.
साथ ही उसके गुस्से को देख कर बच्चे डर गए, जिसके बाद बच्चों ने कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. बोगी संकर राव को इसकी जानकारी दी. उन्होंने फिर स्नैक रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को इसकी जानकारी दी.
जितेन्द्र सारथी टीम के सदस्य सौरव श्रीवास के साथ मौके स्थल पर पहुंचे. जाल को काटने के लिए कैची मंगवाया, जैसे ही उसको छुड़ाने के लिए जाल को काटने लगे वो और गुस्से में आवाज़ करने लगा.
साथ ही काटने की कोशिश करने लगा, फिर बड़ी सावधानी से धीरे धीरे जाल को काटने में कामयाब हुए. मॉनिटर छिपकली आज़ाद हुआ, जिसको वही दूर जाकर छोड़ दिया गया. छोड़ते ही वो ऐसे भगा मानो जान बची तो लाखों पाए.
जितेन्द्र सारथी ने बताया मॉनिटर छिपकली(Monitor Lizard) जिसको हिंदी में गोह बोलते हैं बहुत ताकतवर सरीसृप प्राणी हैं, जिसके पंजों में बहुत ज्यादा ताकत होता हैं. राजा महाराजा शासन समय इसका इस्तमाल दुश्मनों के किलो में चढ़ने के लिए किया करते थे.
देखिए VIDEO-
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक