संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ने के लिए पक्की सड़क बनाई जा रही है. लोक निर्माण विभाग इसके लिए टेंडर प्रक्रिया के तहत ठेकेदारों को काम दे रहा है. लेकिन सड़कों का निर्माण भारी भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है. गांव की पगडंडियों से भी बदतर नजर आ रही करोड़ों के निर्माण से बन रही सड़क से लोग परेशानी झेलते हुए गुजरने को मजबूर हैं.
मामला खाम्ही से खुड़िया तक करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन सड़क का है. विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते काम में ठेकेदार मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि कुछ समय पहले ही जिस खुड़िया रोड की लाखों रुपए खर्च करके चहेते ठेकेदार के जरिए मरम्मत कराई गई थी, उसी रोड को कुछ महीने बाद दोबारा टेंडर प्रक्रिया के तहत बनाया जा रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह विभाग के अधिकारियों अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि खाम्ही से खुड़िया तक निर्माणाधीन सड़क में ठेकेदार ने अखरार के बाद रास्ते में निम्न स्तरीय मिट्टी डाला है, वहीं गिट्टी व अन्य मटेरियल का इस्तेमाल ही नहीं किया गया है. यही वजह है कि हल्की बारिश में सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. कीचड़युक्त सड़क पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के अलावा राहगीरों को चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि सड़क पर चलते समय कीचड़ में फंसने के खतरे को देखते हुए लोग जूते-चप्पल उतारकर चल रहे हैं.
पूर्व विधायक तोखन साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोरमी विधानसभा में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिस रोड को कुछ दिनों पहले मरम्मत कराया गया है, उसी सड़क को दोबारा पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा बनाया जा रहा है. ठेकेदार लूटने का काम कर रहे हैं. खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है. मामले की जांच के साथ दोषी ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करते हुए शासकीय राशि का बंदरबांट करने वाले जवाबदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक