नेहा केशरवानी, रायपुर. राजधानी में विवेकानंद राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. आजादी के 75वीं अमृत महोत्सव के अवसर पर युवा सम्मेलन का आयोजन विवेकानंद विद्यापीठ रामकृष्ण परमहंस नगर कोटा में छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग ने आयोजित किया था. कार्यक्रम में सीएम बघेल ने कहा कि देशभर में रामकृष्ण परमहंस स्वामी विवेकानंद के 15 स्मारक हैं. जल्द ही रायपुर में स्वामी विवेकानंद स्मारक बनाया जाएगा, जो 16वां स्मारक होगा.
कार्यक्रम में विवेकानंद स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. सीएम ने अपने भाषण में कहा कि स्वामी विवेकानंद एक लक्ष्य निर्धारित करके हमेशा आगे बढ़ने की बात कहा करते थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में 2 साल व्यतीत किया, उन्ही की स्मृति में विवेकानंद विद्यापीठ कोटा में बनाया गया है.
जब रायपुर एयरपोर्ट का नामकरण किया जाना था तब सीएम बघेल विपक्ष में थे, उन्होंने एयरपोर्ट का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम किए जाने का आशासकीय संकल्प सदन में लाया था, तब सत्ता पक्ष के लोगों ने भी कुछ नाम सोच रखे थे, लेकिन बाद में पक्ष और विपक्ष दोनों का मत एक हो गया और स्वामी विवेकानंद के नाम पर रायपुर एयरपोर्ट का नाम रखा गया.
आज की वर्तमान स्थिति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजनीति करने वाले धर्म की बात कर रहे हैं. ये उनका फील्ड नही हैं फिर भी बोल रहे हैं. धार्मिक लोग चुप बैठे हैं, ऐसे समय में स्वामी विवेकानंद के कहे कुछ बातों को याद किया कि विवेकानंद कहते थे धर्म अनंतकाल की राजनीति है. कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय, रामचंद्र आश्रम राजकोट के अध्यक्ष स्वामी निखिलेश्वरानंद भी उपस्थित रहे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक