ई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को नया समन जारी किया है. ईडी ने सोनिया गांधी को 25 जुलाई की बजाए 26 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है.

बता दें कि इसके पहले सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. कोरोना से उबरने के बाद पूछताछ के लिए राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ ईडी के दफ्तर पहुंची थी. दो घंटे तक चली पूछताछ के दौरान जानकारों के अनुसार, सोनिया गांधी से 28 पाइंट पर सवाल पूछे गए थे. ईडी के सवाल नेशनल हेराल्‍ड और अन्‍य कांग्रेसी साहित्‍य के पब्लिशर, यंग एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड के टेकओवर से जुड़े थे.

सोनिया गांधी से पूछताछ से पहले ईडी मामले में राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है. राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड के स्वामित्व के यंग इंडिया में ट्रांसफर के अलावा पूरी प्रक्रिया को लेकर अनेकोनेक सवाल किए थे. पूछताछ का क्रम कई दिनों तक चला था, जिसके बाद अब यंग इंडिया की एक और भागीदार सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है.