प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। खेत में धान का रोपा लगाने गए दादी-पोती काम पूरा करने के बाद नदी में हाथ-पांव धोते समय अचानक आई बाढ़ में बह गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को बरामद किया.
जानकारी के अनुसार, बोड़ला थाना के मूढ़घुसरी मैदान में दादी सागौन बाई अपनी 5 वर्षीय पोती ज्ञानेश्वरी के साथ अपने खेत में धान का रोपा लगाने गई थी. काम खत्म होने के बाद नदी में दोनों हाथ-पांव धो रहे थे.
इस दौरान पानी का तेज बहाव आने की वजह से दोनों नदी में बह गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद किया. परिवार में दो सदस्यों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक