प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। एक ही परिवार के 7 सदस्य फूड पॉइजिंग का शिकार हो गए. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद 108 के जरिए सभी बीमार सदस्यों को इलाज के लिए पंडरिया अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
घटना कबीरधाम जिला के पंडरिया थाना अंतर्गत पीपरमाटी गांव की है. जहां परिवार एक साथ बांस के करील (bamboo buds) की सब्जी खाकर को सो गया. रात में सभी की तबीयत खराब होने लगी और उल्टी-दस्त होने लगा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने 108 को दी, जिसके बाद 108 की टीम पिपरमाटी गांव पहुंचकर 4 बच्चे समेत अन्य बीमार सदस्यों को पण्डरिया अस्पताल में दाखिल कराया. उपचार के बाद सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बीमार होने वाले परिवार के सदस्यों में 75 वर्षीय सुमित्रा पति बातू राम, 22 वर्षीय कोमल पुत्री मोहन, 6 वर्षीय कुसुम पुत्री धीरपाल, 5 वर्षीय पार्वती पुत्री धीरपाल, 3 वर्षीय नीलेश्वर पुत्री धीरपाल, 3 वर्षीय अंशुल पुत्र सत्यपाल और 2 वर्षीय लीना पुत्री सत्यपाल शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक