रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. फिर कोरोना तेजी से अपने पांव पसारने लगा है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह कोरोना के जद में आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने कोविड टेस्ट कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण को देखते हुए कुछ दिन आइसोलेशन में रहूंगा. मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना कोविड टेस्ट जरूर कराएं. बता दें कि इसके पहले भी रमन सिंह कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
बता दें कि शनिवार को 511 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं रायपुर जिले में एक मरीज की मौत हुई है. आज 458 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.48 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 3830 हो गई है.
प्रदेश में शनिवार को 11,398 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 25 जिलों से 511 संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा रायपुर से 79 एवं दुर्ग से 73 मरीज मिले हैं. इसके अलावा राजनांदगांव से 69, बलौदाबाजार से 30, जशपुर, जांजगीर-चांपा व कोरबा से 24-24 मरीज मिले हैं. महासमुंद एवं बिलासपुर से 23 मरीज पाए गए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक