बीजापुर. छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों के सोमवार को शुरू हो रहे पांच दिवसीय आंदोलन को नक्सलियों का भी समर्थन मिल गया है. माओवादियों के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने पर्चा जारी इस आंदोलन को समर्थन दिया है.

कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने पर्चे में कहा है कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान आगामी 25 से 29 जुलाई तक के पांच दिनी “कलम बंद काम बंद हड़ताल का पुरजोर समर्थन करती है. साथ ही फेडरेशन के 75 सदस्य संगठनों के सभी 5 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों का आह्वान करती है कि वे अपने महंगाई भत्ता और भाड़ा भत्ता हासिल करने उक्त हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.

प्रशासनिक अव्यवस्था से नाराज हैं अधिकारी-कर्मचारी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों में प्रशासनिक अव्यवस्था को लेकर आक्रोश है. जिसे लेकर अधिकारी-कर्मचारी संगठनों की तरफ से काम बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान कर्मचारी कामकाज बंद रखेंगे. उनका ये आंदोलन लंबित महंगाई और गृह भत्ता को लागू करवाने की मांग को लेकर है. ये आंदोलन पूरे प्रदेश में होगा, जिससे आम आदमी की परेशानी भी बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें : इश्क, मोहब्बत और फिर गायब: हर साल सैंकड़ों की तादाद में लापता हो रहीं नाबालिग लड़कियां, न्यायधानी से डेढ़ साल में 401 बच्चियां मिसिंग, जानिए क्या कहते हैं जानकार ?